By : BoldSky Video Team
Published : January 05, 2021, 04:10
Duration : 01:09
01:09
सर्दियों में हाथों की त्वचा को चमकाना है तो लगाएं दूध और नमक, दिखने लगेगा फर्क
सर्दियों के मौसम में त्वचा जितनी रूखी और बेजान हो जाती है। उस पर गंदगी की परत भी आसानी से चढ़ जाती है। प्रदूषण और धूल-मिट्टी के साथ सूर्य की किरणों की वजह से हाथों और पैरों की रंगत चेहरे की अपेक्षा काली पड़ने लगती है। साथ ही उन पर मृत कोशिकाएं चढ़ जाती हैं। हाथों-पैरों की बेजान त्वचा को दमकता हुआ और खूबसूरत बनाने के लिए टिप्स हैं जो जरूर आपके काम आएंगे।