By : BoldSky Video Team
Published : May 13, 2022, 05:40
Duration : 01:17
01:17
सोहेल खान और सीमा सचदेव के तलाक का कारण क्या है?
24 साल बाद सोहेल खान और सीमा सचदेव के तलाक लेने की वजह क्या है ये तो कहना मुश्किल है। लेकिन पिछले कुछ समय सोहेल खान का नाम बॉलीवुड ऐक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ जुड़ा था। वहीं कई साल से सीमा भी खान परिवार के घर में नहीं रहती हैं। वह बांद्रा के फ्लैट में रहती हैं।