By : BoldSky Video Team
Published : January 22, 2021, 11:20
Duration : 01:30
01:30
वरुण धवन नताशा दलाल करेंगे इस आलीशान महल में शादी
Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natsha Dalal) की शादी में बस कुछ ही घंटें रह गए हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें वरुण और नताशा अलीबाग के आलीशान महल द मेंशन हाउस में सात फेरे लेंगे। इस महल के अंदर की इन खूबसूरत फोटोज को देखने के बाद चाहकर भी नजरें नहीं हटा पाएंगे आप। रिपोर्ट्स की मानें तो वरुण धवन की बरात की द मेंशन हाउस के इस गेट से शुरू होगी। और यही वो जगह है जहां सभी जमकर डांस करते दिखाई देंगे।