By : BoldSky Video Team
Published : January 22, 2021, 12:20
Duration : 02:13
02:13
स्कूल के दिनों में नताशा दलाल को देखते ही दिल हार बैठे थे वरुण धवन, बिल्कुल फिल्मी है लव स्टोरी
अभिनेता वरुण धवन की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं। 24 जनवरी को वरुण अपनी बचपन की दोस्त नताशा दलाल के साथ अलीबाग में सात फेरे लेंगे। कोरोना वायरस के चलते शादी बहुत सादगी से होने वाली है। घर के सिर्फ नजदीकी लोग और इंडस्ट्री के भी कुछ लोग शादी में शामिल हो पाएंगे। वरुण की शादी की चर्चाएं लंबे समय से चल रही हैं। वह अक्सर खास मौकों पर नताशा के साथ स्पॉट किए जाते रहे हैं। तो चलिए बताते हैं कैसे शुरू हुई थी वरुण और नताशा की लव स्टोरी।