By : BoldSky Video Team
Published : November 24, 2020, 07:20
Duration : 01:50
01:50
Tulsi Vivah 2020: शालिग्राम संग तुलसी लेंगी 7 फेरे, जानिए क्यों हैं वे इतने खास
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह कराया जाता है. इस साल 26 नवंबर को भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह होगा. शालिग्राम भगवान विष्णु का ही अवतार माने जाते हैं. पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार तुलसी ने गुस्से में भगवान विष्णु को श्राप से पत्थर बना दिया था. तुसली के इस श्राप से मुक्ति के लिए भगवान विष्णु ने शालिग्राम का अवतार लिया और तुलसी से विवाह किया. तुलसी मैया को मां लक्ष्मी का अवतार माना जाता है. जानिए भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम और मां तुलसी से जुड़ी कुछ पौराणिक बातें.