By : BoldSky Video Team
Published : January 07, 2021, 03:10
Duration : 01:13
01:13
हर दिन सिर्फ 15 मिनट लगाएं कपूर और मुल्तानी मिट्टी का पैक, निखर उठेगा चेहरा
मुल्तानी मिट्टी को सदियों से स्किन के लिए बेहतरीन माना जाता है। लोग स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाने के लिए लंबे समय से मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करते आ रहे हैं क्योंकि यह सस्ती भी हैं और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है। मुलतानी मिट्टी की तरह कपूर भी त्वचा के लिए बेहद लाभदायक है। कपूर के ऐंटिबैक्टीरियल गुण स्किन को निरोग बनाने का काम करते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कपूर और मुल्तानी मिट्टी से बने फेसपैक के बारे में जो आपकी त्वचा से ऑयल, डेड स्किन को हटाकर चेहरे पर निखार लाएगा।