By : BoldSky Video Team
Published : May 14, 2022, 12:20
Duration : 01:54
01:54
मिलते ही एक दूजे पर दिल हार बैठे थे सोहेल-सीमा, बड़ी खूबसूरत है इनकी लव स्टोरी
पिछले कुछ सालों में कई बॉलीवुड कपल्स अपनी शादी को खत्म कर चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री में न तो रिश्तों को बनने में देर लगती हैं और न ही बिगड़ने में. अब ऐसा ही एक जीता-जाता उदाहरण हमारे सामने है सोहेल खाना और सीमा सचदेव का. सोहेल और सीमा ने साल 1998 में एक-दूसरे से लव मैरिज की थी लेकिन अब शादी के 24 सालों बाद दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है. सोहेल और सीमा के दो बेटे भी हैं, लेकिन इन सबके अलावा लोग ये जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी.