By : BoldSky Video Team
Published : January 18, 2022, 11:50
Duration : 02:11
02:11
सर्दी में बाल ना बढ़ने का कारण
महिलाओं की खूबसूरती का सबसे अहम हिस्सा होता है बाल। जब उनके बाद रेशमी, लंबे और मुलायम नजर आते हैं तो महिलाओं के अंदर नेचुरल कॉन्फिडेंस और सुंदरता दोनों झलकने लगती हैं। वहीं सर्दियों में अक्सर लोग अपने बालों को टोपी के अंदर या स्काफ में छिपा लेते हैं। ऐसे में बता दें कि सर्दियों में बाल झड़ने के पीछे या बालों की ग्रोथ ना होने के पीछे कुछ कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में पता होना जरूरी है। आज हम आपको अपने इस वीडियो के माध्यम से बताएंगे कि सर्दी में अक्सर लोगों के बाल क्यों नकारात्मक रूप से प्रभावित होते हैं...बालों का स्वास्थ्य और उसकी ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी है उसकी सही देखभाल। हालांकि सर्दियों में लोग ज्यादा ठंड के कारण बालों की देखभाल नहीं कर पाते हैं। देखभाल से मतलब है लोग अपने बालों पर ठीक प्रकार से कंघी नहीं करते या वे सही समय पर बालों में तेल नहीं लगाते, जिसके कारण बाल न केवल रूखे हो सकते हैं बल्कि खराब भी हो सकते हैं। ऐसे में हेयर रूटीन को अपनाए।