By : BoldSky Video Team
Published : January 20, 2022, 03:10
Duration : 01:28
01:28
सकट चौथ 2022: सकट चौथ 2022 चंद्रोदय का समय | सकट चौथ 2022 चंद्रदर्शन समय
Sakat Chauth 2022 Moon Rise Time: सकट चौथ सभी संकटों का नाश करने वाला होता है, इसलिए इसे संकटा चौथ (Sankata Chauth) भी कहते हैं. पंचांग के अनुसार, माघ मास (Magh Month) के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखते हैं, जो इस वर्ष 21 जनवरी दिन शुक्रवार को है. इस दिन व्रत रखते हैं और गणेश जी की पूजा करते हैं, रात्रि के समय में चंद्रमा को जल अर्पित करने के बाद ही यह व्रत पूरा होता है. संकष्टी चतुर्थी के व्रत में चंद्रमा की पूजा अनिवार्य है, वहीं विनायक चतुर्थी को चंद्रमा का दर्शन झूठा कलंक लगाने वाला होता है. सकट चौथ के दिन गणेश जी के मंत्रों का जाप करने से सिद्धि प्राप्त होती है और मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. आइए जानते हैं संकट चौथ के दिन चंद्रोदय (Moon Rising) का समय.इस वर्ष सकट चौथ 21 जनवरी को है. इस दिन जो लोग व्रत रखते हैं, उन्हें चंद्रमा के उदय का इंतजार रहता है. सकट चौथ को चंद्रोदय रात 09 बजे होना है. हालांकि स्थान के मुताबिक यह कहीं पर थोड़ा सा पहले और कहीं पर थोड़े देर के बाद हो सकता है. यहां पर दिया गया चंद्रोदय का समय दिल्ली को आधार मानकर बताया गया है. आप अपने स्थान का सटीक चंद्रोदय समय पंचांग या फिर अपने स्मार्टफोन से भी चेक कर सकते हैं.