By : BoldSky Video Team
Published : January 17, 2021, 03:20
Duration : 01:29
01:29
इन घरेलू नुस्खों से हटाएं स्कैल्प से आने वाली बदबू, महक उठेंगे बाल
सर्दियों में ठंड के कारण लोग कम सिर धोते हैं। मगर इसके कारण बालों व स्कैल्प से बदबू आने लगती है। साथ ही सभी के सामने कई बार शर्मिंदा होने पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो चलिए आज हम आपको कुछ होममेड टिप्स बताते हैं। इन घरेलू नुस्खों को अपानकर आप अपनी इस परेशानी से छुटकारा पाने के साथ बालों को और भी साफ व सुंदर बना सकती है। तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में...