By : BoldSky Video Team
Published : March 01, 2021, 01:00
Duration : 01:50
01:50
पत्तागोभी की पट्टी से दूर करें ब्रेस्ट और गठिया का दर्द, एक बार आजमाकर देखें
गठिया, आर्थराइटिस और जोड़ों का दर्द आज हर 10 में से 8वें व्यक्ति की समस्या बन गई है। बिगड़े लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते आजकल युवाओं को भी इस बीमारी से जकड़ लिया है। जब जोड़ों और गठिया का दर्द छिड़ जाता है तो चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग जल्द आराम पाने के लिए दवाइयों का सेवन करते हैं लेकिन आप पत्तागोभी से भी इस परेशानी का निदान कर सकते हैं।