By : BoldSky Video Team
Published : December 24, 2020, 10:50
Duration : 02:05
02:05
नाइट क्रीम घर पर कैसे बनाएं ?
स्किन सबसे ज्यादा काम रात के समय रिपेयरिंग, रिस्टोरिंग और रिजनरेटिंग का काम करती है। मगर, इसके लिए नाइट क्रीम लगाना बहुत जरूरी है, जिससे त्वचा में नमी बनी रहे और वो रिकवर हो सके। इनमें ऐसे स्ट्रॉन्ग मॉइस्चराइजर गुण पाए जाते हैं जो बेहद धीमी गति से स्किन द्वारा अब्जॉर्ब हो जाते हैं। लेकिन मार्केट से महंदी नाइट क्रीम खरीदने की बजाए आप घर पर ही इसे तैयार कर सकती हैं। डे और नाइट क्रीम में सबसे बड़ा फर्क यह कि दोनों का टेक्सचर एक-दूसरे से अलग होता है। वहीं, नाइट क्रीम -डे क्रीम की तुलना में गाढ़ी होती है क्योंकि यह त्वचा के डैमेज स्किन टिश्यूज को रिपेयर करती है। साथ ही रात के वक्त यूवी रेज का खतरा नहीं होता है इसलिए नाइट क्रीम में SPF नहीं होता।