By : BoldSky Video Team
Published : October 22, 2018, 08:43
Duration : 03:53
03:53
Paint Smell in House: Home Remedies | घर से पेंट की स्मेल दूर करने के लिए स्मार्ट टिप्स
घर से पेंट की स्मेल को दूर करने के स्मार्ट टिप्स। जब आपके घर में पेंट पूरा हो जाए तो तुरंत सामान को सेटेल करने की जगह एक दिन के लिए सामान को बाहर ही रहने दें और कमरे को थोड़ी धूप लगने दें। धूप लगने से कमरे में आ रही महक भी दूर हो जाती है। इससे आपका पेंट भी अच्छी तरह सूख जाता है। अगर आपके कमरे में धूप नहीं आती तो आपको कमरे का पंखा रात भर खोल कर रखना चाहिए। इससे भी पेंट की महक कम होती है और पेंट भी सूख जाता है।