By : BoldSky Video Team
Published : February 27, 2021, 11:40
Duration : 02:48
02:48
प्रेशर कुकर में खाना पकाना चाहिए कि नहीं ?
बिजी शैड्यूल में हर कोई अपना काम तेजी से निपटाना चाहता है फिर वो काम ऑफिस का हो या घर। महिलाएं भी रसोई का काम तेजी से खतम करना चाहती हैं जिसका एक कारण महिलाओं का वर्किंग होना भी है। इसलिए हर काम को जल्दी में ही किया जाता है। अब रसोई के कामों को ही ले लीजिए। खाना बनाने के लिए ऐसे बर्तनों का इस्तेमाल किया जाने लगा है जिसमें वह जल्दी व आसानी से तैयार हो जाता है। दाल-सब्जी बनाने के लिए प्रेशर कुकर का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन क्या आप जानते है कि प्रेशर कुकर में बनाया खाना हैल्दी होता है या नहीं, चलिए आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। जानते है प्रेशर कुकर में खाना पकाना चाहिए कि नहीं ।