By : BoldSky Video Team
Published : January 25, 2021, 05:20
Duration : 01:52
01:52
Pradosh Vrat 2021: प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजन विधि
हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2021) आता है. मान्यता है कि प्रदोष के समय महादेव कैलाश पर्वत के रजत भवन में इस समय नृत्य करते हैं और देवता उनके गुणों का स्तवन करते हैं. जो भी लोग अपना कल्याण चाहते हों यह व्रत रख सकते हैं. प्रदोष व्रत को करने से हर प्रकार का दोष मिट जाता है. नए साल का दूसरा प्रदोष व्रत 26 जनवरी 2021 यानी कल मनाया जाएगा।