By : BoldSky Video Team
Published : November 09, 2020, 03:00
Duration : 02:09
02:09
पीरियड में पैड से रैशेज हो तो क्या करें ?
पीरियड्स के दौरान लड़कियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जैसे सिरदर्द, पेट में दर्द व ऐठंन, मूड़ स्विंग आदि। वहीं, कई बार इस दौरान स्किन रैशेज, लाल चकत्ते आदि जैसे प्रॉब्लम्स भी हो जाती है, जिसका कारण आपका पैड हो सकता है। दरअसल, खराब क्ववालिटी और लंबे समय तक एक ही पैड का इस्तेमाल स्किन प्रॉब्लम्स की वजह बन सकता है। वैसे सैनेटरी पैड की वजह से होने वाले रैशेज के लिए कई ट्रीटमेंट है लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खों से भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।