By : BoldSky Video Team
Published : May 13, 2022, 05:40
Duration : 01:43
01:43
खीरे को आप भी रखते हैं फ्रिज में तो जरूर देख लें ये वीडियो
गर्मियों में लोगों की आदत होती है कि वो हर चीजो फ्रिज में उठा कर रख देते हैं, ये सोचकर की ठंडे वातावरण में ये खराब नहीं होगें और कुछ दिन और चल जाएंगे। ज्यादातर लोग पके हुए पानी और खाना के अलावा फल, सब्जियां, दूध आदि भी फ्रिज में रख देते हैं। पर आपको ये बात जाननी चाहिए कि आपको अपने फ्रिज के अंदर कौन सी चीजें रखनी हैं और कौन सी नहीं। आपमें से कई लोगों को इस बारे में नहीं पता है, तो आइए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।