By : BoldSky Video Team
Published : January 26, 2021, 12:00
Duration : 01:16
01:16
पौष पूर्णिमा 2021 शुभ मुहूर्त
पौष पूर्णिमा २०२१ (Paush purnima 2021 Date): पौष पूर्णिमा 28 जनवरी 2021, गुरुवार को है. हिंदू धर्म में पौष माह में पड़ने वाली पूर्णिमा तिथि का काफी धार्मिक महत्व है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और गंगा स्नान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जातक जन्म-मरण के बंधन से छूट जाता है. इससे अलावा इस दिन जरूरतमंद लोगों को दान देने और सूर्य देव को अर्घ्य देने का ख़ास महत्व है. पौष पूर्णिमा (Paush Purnima 2021 ) के दिन ही प्रयागराज (Prayagraj), काशी (Kashi) और हरिद्वार (Haridwar) में गंगा स्नान (Ganga Bath) के लिए श्रद्धालुओं का मेला जैसा लगता है. आइए जानते हैं इस पौष पूर्णिमा का शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व ।