By : BoldSky Video Team
Published : April 06, 2021, 04:50
Duration : 01:23
01:23
पापमोचनी एकादशी 2021: पापमोचनी एकादशी के दिन क्या दान करना चाहिए ?
भगवान विष्णु को सृष्टि का पालनहार माना गया है और उनकी उपासना करने से हम सभी को सुख समृद्धि और धन-वैभव की प्राप्ति होती है। विष्णुजी की पूजा करने के लिए हर महीने दो एकादशी आती हैं। एक शुक्ल पक्ष में पड़ती है और दूसरी कृष्ण पक्ष में आती है। चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में जो एकादशी पड़ती है उसे पापमोचिनी एकादशी के रूप में जाना जाता है। इस बार यह तिथि 7 अप्रैल को पड़ रही है। पापमोचनी एकादशी के दिन जरूर करें ये चीज दान ।