By : BoldSky Video Team
Published : May 23, 2022, 01:00
Duration : 01:32
01:32
पलक तिवारी का दिल्ली फैशन वीक 2022 रैंप वॉक ट्रोल, फैंस का शॉकिंग रिएक्शन वायरल
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपने पहले ही सॉन्ग बिजली-बिजली के सुपरहिट होने के बाद एक बड़ी स्टार बन गई हैं. पलक अपनी एक्टिंग और डांस के साथ फैशन वर्ल्ड में भी छाई हुई हैं. पलक ने अब हाल ही में Delhi Times Fashion Week में अपने ग्लैमरस लुक से कहर बरपाया और बेहद ही कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक करके अपने फैंस को खुश कर दिया.पलक ने यूं तो काफी कॉन्फिडेंस के साथ रैंप वॉक करके कई लोगों के दिलों को जीत लिया. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें पलक का वॉकिंग स्टाइल पसंद नहीं आया है और वो पलक की वॉक के लिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पलक तिवारी की रैंप वॉक का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में पलक चेहरे पर बड़ी सी स्माइल के साथ वॉक कर रही हैं. लेकिन कई यूजर्स उनकी वॉक पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- रैंप वॉक डरावनी है, क्या उन्होंने रिहर्सल नहीं की. एक दूसरे यूजर ने लिखा- बकवास. एक अन्य यूजर ने लिखा- इन्हें रैंप वॉक नहीं आती.