By : BoldSky Video Team
Published : January 20, 2021, 06:00
Duration : 01:22
01:22
नोरा फतेही का डांस वीडियो हुआ वायरल, 12 करोड़ के पहुंचा पार; Watch Video
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने 'दिलबर' सॉन्ग के साथ कुछ इस तरह की लोकप्रियता हासिल की, वह 'दिलबर गर्ल' ही बन गईं. लेकिन 'दिलबर गर्ल' हिंदी सॉन्ग था, लेकिन इसका अरेबिक वर्जन भी रिलीज हुआ था. इस अरेबिक वर्जन में भी नोरा फतेही नजर आई थीं, और यह सॉन्ग अरबी (Dilbar Arabic Version) में खूब पसंद किया गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नोरा फतेही से दिलबर का अरेबिक वर्जन किए जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं अपना मोरक्कन कल्चर दिखाना चाहती थी और अरेबिक कल्चर को प्रोत्साहित करना चाहती थी.