By : BoldSky Video Team
Published : December 25, 2020, 10:10
Duration : 01:21
01:21
सांता क्लॉस के बारे में मिथक
क्रिसमस का त्यौहार आते ही सबसे पहले सांता की याद आती है, गोलमटोल सांता, ढ़ेर सारे गिफ्ट लेकर आता है और हम सबको खुश कर देता है। क्रिसमस के दौरान आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं, हर जगह सांता क्लॉस एक ही तरह से सजधज कर बच्चों के बीच खुशियां बांटता फिरता है। लेकिन बहुत कम ही लोग सांता के बारे में जानकारी रखते है, हममें से शायद ही किसी को पता हो, कि सांता कौन है, कहां से आया है और इतना लोकप्रिय कैसे हुआ। सांता के बारे में कई मिथक दुनिया भर में व्याप्त है, आइए जानते है ऐसे ही कुछ मिथक के बारे में : -