By : BoldSky Video Team
Published : December 03, 2022, 10:10
Duration : 01:36
01:36
मोक्षदा एकादशी 2022 : मोक्षदा एकादशी क्यों मनाई जाती है।
हिन्दू कलैंडर के मुताबिक, मार्गशीर्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता हैं. इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती हैं साथ ही यह धनुर्मास की एकादशी कहलाती हैं, जिस कारण इसका महत्व कई गुना बढ़ जाता हैं आईए जानते है मोक्षदा एकादशी क्यों मनाई जाती है ।