By : BoldSky Video Team
Published : March 25, 2021, 10:50
Duration : 02:08
02:08
मेंहदी लगाने से बाल रुखे होते है तो क्या करें ?
असमय सफेद बाल आना आपकी पूरी लुक ही खराब कर देता है। आमतौर पर महिलाएं सफेद बालों को छिपाने के लिए मेहंदी लगाती हैं लेकिन आपको बता दें कि यह बालों को रंग तो देती ही है साथ ही बालों को हैल्दी भी रखती हैं लेकिन कईं बार मेहंदी लगाने के बाद बाल सॉफ्ट होने की बजाए रूखे हो जाते हैं। अब गर्मियां आ रही हैं तो बालों के रूखे होने का समस्या भी शुरू ही समझिए खासकर मेहंदी अप्लाई करने के बाद। अगर आपको बाल भी मेहंदी लगाने के बाद ड्राई हो जाते हैं तो आप इन घरेलू नुस्खों से इसका इलाज कर सकती हैं। जानें मेंहदी लगाने से बाल रुखे होते है तो क्या करें ?