By : BoldSky Video Team
Published : April 01, 2021, 03:40
Duration : 01:38
01:38
आम की गुठलियों से बनाएं ये फेस पैक, चमकने लगेगा आपका चेहरा
गर्मियों का सीजन शुरू होते ही हम सभी को बाजार में आम आने का इंतजार होने लगता है। आम कच्चा हो या फिर पका हुआ, हर किसी को खूब पसंद आता है। पके हुए आम की तासीर गर्म होती है, इसलिए अधिक मात्रा में पके हुए आम के सेवन से फोड़े-फुंसी होने की संभावना हो जाती है। वहीं, कच्चे आम से तैयार आमपन्ना लू से बचाव करने में हमारी मदद करता है। यह हमारे शरीर को ठंडक प्रदान करता है। कच्चा और पका दोनों ही आम स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, लेकिन क्या आप जानती हैं कि आप ही नहीं इसकी गुठलियां भी हमारे लिए फायदेमंद है। इसकी गुठलियों से तैयार फेसपैक आपकी स्किन पर निखार ला सकता है?