By : BoldSky Video Team
Published : January 13, 2021, 07:40
Duration : 01:18
01:18
मकर संक्रांति 2021: 14 जनवरी की शुभकामनाएँ, संदेश, चित्र, फेसबुक और व्हाट्सएप स्थिति
आज मकर संक्रांति है.मकर संक्रांति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के दिन मनाई जाती है. मकर संक्रांति को ही शुभ काम की शुरुआत हो जाती है. खरमास भी इसी दिन खत्म होता है. इस दिन लोग शुभ के तौर पर खिचड़ी और तिल से बनी चीजें और दान करते हैं. लोग इस दिन अपने दोस्तों को शुभकामनाएं भी भेजते हैं. आप भी इन मकरसंक्रांति के इन Greetings, Whatsapp मैसेज के जरिए दोस्तों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं..