By : BoldSky Video Team
Published : April 08, 2021, 12:30
Duration : 01:42
01:42
जानिए दवा खाने का क्या है सही तरीका
लोग हमेशा ये सोचते हैं कि दवा का सेवन पानी के साथ करना चाहिए या जूस के साथ दवा खानी चाहिए। तो हम आफको को बता रहे हैं दवा खाने का सही तरीका। जूस के साथ दवा खाने इसका असर कम हो जाता है। खासतौर से खट्टे फलों वाले जूस के साथ दवा बिल्कुल नहीं लेनी चाहिए। जूस के साथ दवाएं खाने से उनका असर कम हो जाता है।जूस दवाओं के असर को प्रभावित करते हैं। जिन मरीजों को ब्लड प्रेशर या दिल की बीमारी है उन्हें दवा कभी जूस के साथ नहीं लेनी चाहिए। दवाओं को पानी के साथ ही लेना चाहिए। संतरा और सेब का जूस भी शरीर में दवाओं के सोखने की क्षमता को कम कर देता है। अंगूर, संतरे व सेब का रस कैंसर की दवा एटोपोवफोस, सिप्रोफ्लॉक्सासिन जैसी एंटीबायोटिक्स का असर कम कर देता है।