By : BoldSky Video Team
Published : March 03, 2021, 08:00
Duration : 02:28
02:28
किस मनोकामना के लिए कौन सी माला से करें जाप, जानें रुद्राक्ष से स्फटिक तक
हिंदू धर्म में पूजा-पाठ व मंत्र जाप का विशेष महत्व है। इसके साथ बहुत से लोग पूजा में माला जाप करते हैं। माना जाता है कि सच्चे मन से माला जाप करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। जीवन में चल रही परेशानियां दूर होकर खुशियों का आगमन होता है। मगर ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए अलग-अलग मालाएं प्रयोग करनी चाहिए। जानें किस मनोकामना के लिए कौन सी माला से जाप करना है बेहतर ।