By : BoldSky Video Team
Published : January 19, 2022, 12:10
Duration : 01:15
01:15
कियारा आडवाणी का सफेद बिकिनी में वीडियो वायरल, फैंस को याद आए सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मालदीव से अपना वेकेशन मना कर लौटी हैं. इस वेकेशन से कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है. जिसमें मालदीव वेकेशन की कई यादें झलक रही हैं. वीडियो में कियारा समुंद्र किनारे भागती हुई, यॉट पर बैठे पोज देते हुए नजर आ रही है. वीडियो में कियारा आडवाणी, व्हाइट बिकिनी पहने समंदर किनारे दौड़ती दिखाई दीं. इस लॉन्ग शॉट में एक्ट्रेस अपने गीले बालों को लहराते और फिगर फ्लॉट करती नजर आईं. सोशल मीडिया पर कियारा अपनी तस्वीरों, वीडियो के अलावा, कियारा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. कियारा की इस वीडियो में भी फैंस सिद्धार्थ मल्होत्रा को ही खोज रहे हैं. एक फैन ने कमेंट कर कियारा से पूछ ही लिया कि सिद्धार्थ कहा है. दूसरे फैन ने दावा किया कि वहां सिद्धार्थ के फुटप्रिंट्स हैं, तीसरे ने लिखा क्या आपने सिद्धार्थ के साथ एंजॉय किया.