By : BoldSky Video Team
Published : January 02, 2021, 11:10
Duration : 01:25
01:25
आंखों के आस पास हो गई हैं झुर्रियां तो अपनाएं ये टिप्स
आंखें हमारे शरीर का जितना अहम हिस्सा हैं, उतनी की इनके आस-पास की त्वचा संवेदनशील भी होती है। उम्र बढ़ने के साथ साथ आंखों के आस पास की त्वचा पर झुर्रियां पड़ने लगती हैं लेकिन कुछ लोंगो के तो जवानी में ही ऐसा होना शुरु हो जाता है। चेहरे पर कसाव का कम होना कोलाजेन की कमी की वजह से होता है, जिसकी वजह से झुर्रियां पड़ने लगती हैं। अगर आपकी लाइफस्टाइल अच्छी नही है या फिर आपका आहार पौष्टिक नहीं है तो, आपको यह समस्या आ सकती है। लेकिन ऐसे कई घरेलू टिप्स हैं, जिसकी मदद से आप आंखों के आस पास की झुर्रियों को कम कर सकती हैं।