By : BoldSky Video Team
Published : February 20, 2021, 05:20
Duration : 01:48
01:48
नकली गुलाब जल पहचानने के 5 आसान तरीके
क्या आपको पता है असली और नकली गुलाब जल के बीच क्या फर्क होता है? आप सबको पता है गुलाब जल हमारे लिए कितना फायदेमंद है, इसके एस्ट्रिंजेंट गुण त्वचा को निखारते हैं और त्वचा की समस्याओं को दूर करते हैं। बाजार में इन दिनों नकली गुलाब जल बिक रहे हैं। इससे हमारी स्किन खराब होती है। बहुत से लोग गुलाब जल लगाने के बाद जलन की शिकायत करते हैं जबकि कंपनी शुद्ध गुलाब जल का लेबल लगाकर एक तरह का कैमिकल हमें बेचती है। आज हम आपको बताएंगे 5 तरीके जिनसे आप असली और नकली गुलाब जल के बीच फर्क कर पाएंगे।