By : BoldSky Video Team
Published : March 05, 2021, 08:40
Duration : 01:20
01:20
रातों रात गायब हो जाएगा डैंड्रफ, बस करने होंगे ये 4 काम
खराब लाइफस्टाइल और डाइट की वजह से त्वचा और बालों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। आजकल अधिकतर लोग आंखों के नीचे डार्क सर्कल यानी काले घेरे, सिर में रूसी यानी डैंड्रफ होना और चेहरे पर पिंपल्स होना जैसे विकारों से पीड़ित हैं। जाहिर हैं इस तरह की समस्याएं आपकी खूबसूरती को कम कर सकती हैं। डार्क सर्कल होना तनाव और नींद की कमी का लक्षण है. ठीक इसी तरह डैंड्रफ भी तनाव और बालों को देखभाल नहीं करने और पिंपल्स साफ-सफाई और ऑयली स्किन का परिणाम है।