By : BoldSky Video Team
Published : January 03, 2021, 02:30
Duration : 01:51
01:51
लिपस्टिक लगाने के बाद आपको भी होती है ये परेशानी तो जरूर देखें ये वीडियो
लिपस्टिक चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा देती है। लेकिन सुबह के समय लिपस्टिक का प्यारा सा शेड लगाने के बाद दोपहर होते-होते होंठ सूखे से नजर आने लगते हैं। जिसकी वजह से लिपस्टिक का रंग भी खत्म होने लगता है और होठों के बीच में दरारें सी नजर आने लगती हैं। जिसकी वजह से सारा इंप्रेशन बिगड़ जाता है। वहीं कई बार डार्क कलर की लिपस्टिक लगाने के बाद उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है जब मीटिंग के बीच चाय या कॉफी के मग पर होठों के निशान बन जाते हैं। इस तरह की परेशानी से बचकर अगर चाहती हैं कि लिपस्टिक पूरे दिन टिकी रहे। तो ये हैक्स जरूर अपनाएं। इनकी मदद से लिपस्टिक दिनभर तरोताजी सी नजर आएगी।