By : BoldSky Video Team
Published : May 01, 2022, 06:20
Duration : 01:26
01:26
ब्लीच कितने दिन में करना चाहिए ?
चेहरे पर ब्लीच कराने से स्किन की गहराई से सफाई होती है. साथ ही यह चेहरे पर मौजूद बालों के रंग को हल्का भी करता है, जिससे स्किन पर ग्लो आता है, लेकिन बार-बार ब्लीच कराने से स्किन पर जलन और अन्य कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं. इसलिए, कम से कम 15-15 दिन के गैप में ब्लीच करना सही रहता है, ताकि स्किन में जलन या अन्य समस्याएं न हों.