By : BoldSky Video Team
Published : January 17, 2021, 01:00
Duration : 01:26
01:26
सफर में यदि होती है उल्टी तो आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे
सफर लंबा हो या छोटा, भले ही गर्मी हो या सर्दी, बस, कार या अन्य किसी वाहन में बैठते ही आपका जी मचलने लगता है या बीच सफर में उल्टी हो जाती है तो घबराने की बात नहीं है। ये लक्षण बहुत सामान्य है। ऐसा उन लोगों के साथ ज्यादा होता है जो ज्यादा लंबी यात्राएं नहीं करते हैं। लेकिन कई बार जब हम परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जाते हैं तो इस तरह रास्तेभर उल्टियां करना हमारे लिए तो अजीब होता ही, उन्हें भी परेशान कर देता है लेकिन ऐसा नहीं है कि यह कोई बीमारी है जिसका कोई उपचार नहीं हो सकता है। घरेलू नुस्खों की सहायता से ही आप इस समस्या से पार पा सकते हैं। आइए जानते हैं किन उपायों को करने से सफर में नहीं होती है उल्टी।