By : BoldSky Video Team
Published : March 27, 2021, 04:50
Duration : 01:49
01:49
होली 2021: होली पर क्यों पहने जाते है सफेद कपड़े, जानें असली वजह
होली रंगों का त्योहार होता है और इस दिन सभी अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली खेलते हैं. इस दिन लोग पकवानों का मजा भी लेते हैं और एक-दूसरे को खूब गुलाल और गीले रंग लगाकर मस्ती के रंग में डूब जाते हैं. 29 मार्च के दिन इस साल देशभर में होली मनाई जाएगी लेकिन क्या होली के दौरान आपने एक बात नोटिस की है? यही कि इस दिन ज्यादातर लोग सफेद रंग का कपड़ा ही क्यों पहनते हैं? तो चलिए बताते हैं आपको इस दिन सफेद कपड़े पहनने का खास रहस्य. जानें होली पर क्यों पहने जाते है सफेद कपड़े, जानें सच्चाई ।