By : BoldSky Video Team
Published : April 06, 2021, 03:10
Duration : 01:40
01:40
हाई बीपी, शुगर, मोटापे का एक ही इलाज, गर्मियों में बनाकर पीएं स्पैशल Mango Tea
गर्मियों का सीजन शुरू होते ही हर किसी को आम का इंतजार रहता है। आम ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट बल्कि पौष्टिक तत्वों से भी भरपूर होता है। मगर, कुछ लोगों को आम से एलर्जी होती है, जिसके कारण उन्हें आम खाते ही रैडनेस, पिंपल्स, पित्त होने लगती है। ऐसे में आप आम की चाय बनाकर पी सकते हैं। मैंगो टी से एलर्जी भी नहीं होगी और इससे आप स्वस्थ भी रहेंगे। जी हां आम की चाय स्वाद में जितनी टेस्टी होती है उतनी ही सेहत के लिए भी भरपूर होती है।