By : BoldSky Video Team
Published : January 09, 2021, 04:00
Duration : 02:05
02:05
आपको भी है तकिया लगाकर सोने की आदत तो जान लें उसके नुकसान
आमतौर पर माता पिता अपने बच्चों को तकिये के साथ सोने के लिए प्रेरित करते हैं जिसकी वजह से उन्हें इसकी आदत पड़ जाती है। इंडोनेशिया में तो सोते समय तकिया का इस्तेमाल करना जरुरी माना जाता है। जब कभी हम लोगों से यह पूछा जाता है कि हम इसे क्यों इस्तेमाल करते हैं तो एक सामान्य जवाब होता है कि अपने सिर, गर्दन और स्पाइन को एक दिशा में रखने के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं जिससे आराम मिल सके।