By : BoldSky Video Team
Published : April 08, 2021, 09:30
Duration : 01:48
01:48
झाड़ू की तरह सूखे हो गए हैं बाल तो 1 बार अपना लें ये नुस्खा, बाल होंगे Soft
प्रदूषण और गलत हेयर रूटीन के कारण बालों में रूखापन, चिपचिपाहट, डैंड्रफ, हेयरफॉल जैसी समस्याएं आम हो गई हैं। लड़कियां इनके लिए महंगे शैंपू, कंडीशनर व हेयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं लेकिन किसी से भी कोई फायदा नहीं होता। उल्टा इसके कैमिकल्स बालों को और भी खराब कर देते हैं। ऐसे में बालों को मजबूत, सिल्की व शाइनी बनाने के लिए आप घरेलू नुस्खों का सहारा ले सकते है। आज हम आपको एक ऐसे ही हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जो उन्हें रिपेयर करने के साथ गर्मियों की समस्याओं को दूर रखने में भी मदद करेगा।