By : BoldSky Video Team
Published : August 05, 2022, 09:00
Duration : 01:31
01:31
ग्लूकोमा क्या है, क्या है इसके लक्षण
सिरदर्द होना एक आम समस्या है, लेकिन कई बार सिरदर्द इतना बढ़ जाता है कि लोगों को पेन किलर तक लेना पड़ता है। पेन किलर शरीर को कई नुकसान पहुंचा सकते हैं। सिरदर्द की दवाई लेने से पहले इसकी वजन को जानना बहुत जरूरी होता है। सिरदर्द तनाव, चिंता या फिर किसी बीमारी की वजह से हो सकता है। इसके साथ ही कई बार आंखों की वजह से भी सिरदर्द की समस्या हो सकती है। लेकिन आखिर आंखों की वजन से सिरदर्द क्यों होता है?