By : BoldSky Video Team
Published : January 02, 2021, 12:10
Duration : 01:38
01:38
बिना दर्द और सस्ते में पाए अनचाहे बालों से छुटकारा, सिर्फ 1 फेसपैक का कर लें इस्तेमाल
अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं हर महीने पार्लर में वैक्सिंग, ब्लीच और थ्रेडिंग करवाती हैं। वहीं, कुछ लड़कियां तो अनचाहे बालों के लिए शेविंग या महंगी क्रीम्स भी लगाने लगती है, जोकि गलत है क्योंकि इससे कई तरह के साइड-इफैक्ट हो सकते हैं। आज हम आफको एक ऐसा होममेड मास्क बताएंगे, जिससे अनचाहें बालों नेचुरली छुट्टी भी हो जाएगी और कोई नुकसान भी नहीं होगा। साथ ही इससे आपके पैसों की भी बचत होगी।