By : BoldSky Video Team
Published : January 22, 2021, 08:00
Duration : 01:05
01:05
सर्दियों में उंगलियों की सूजन ऐसे करें दूर
सर्दियों में कई तरह की स्किन प्रॉबलम होने लगती है । इन दिनों हाथों और पैरों की उंगलियों में सूजन होना भी एक आम सी समस्या है। कुछ लोगों की उंगलिया लाल, हाथों पैरों में दर्द, खुजली, जलन के साथ ही स्किन भी उतरने लगती है। समय रहते अगर इन समस्याओं का हल न किया जाएं तो स्किन इंफैक्शन का भी खतरा बना रहता है। आइए जानते है कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में जिसके इस्तेमाल सेआप हाथों पैरों की उंगलियों में सूजन से छुटकारा पा सकते हैं।