By : BoldSky Video Team
Published : May 02, 2022, 06:40
Duration : 01:41
01:41
ईद 2022: ईद को चांद देखकर ही क्यों मनाते हैं
खुशियों का त्यौहार ईद उल फितर आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। अगले कई दिनों तक देशभर में मुस्लिम इस त्यौहार को पूरे जोश और उत्साह से मनाएंगे। एक माह तक अल्लाह की ईबादत वाले माह रमजान के बाद आने वाली ईद हर किसी को खुशी के अलग एहसास से भर देती है। चाहे गरीब हो या अमीर यह त्यौहार हर किसी को अलग खुशी देता है। खास बात ये है कि ईद में मुस्लिमों के अलावा काफी संख्या में दूसरे धर्मों के लोग भी शिरकत करते हैं और मुस्लिमों को बधाई देते हैं। लेकिन इनमें से कम लोग ही जानते होंगे की ईद क्यों मनाई जाती है।