By : BoldSky Video Team
Published : January 15, 2021, 04:00
Duration : 01:23
01:23
मोमबत्ती का असरदार नुस्खा, फटी एड़ियों से सिर्फ 3 दिन में दिलाएगा निजात
बदलते मौसम के साथ महिलाएं फटी एड़ियों यानि बिवाई की समस्या से परेशान रहती हैं, जो ना सिर्फ देखने में भद्दी लगती हैं बल्कि दर्दभरी भी होती है। इससे छुटकारा पाने के लिए वो महंगी क्रीम का सहारा भी लेती हैं लेकिन किसी से कोई खास फर्क नहीं पड़ता। ऐसे में अगर आप भी फटी एड़ियों से छुटकारा पाने के लिए सबकुछ अजमाकर देख चुकी हैं तो परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताएंगे, जिससे आपकी यह समस्या छूमंतर हो जाएगी।