02:55
Dragon Lady की कहानी का ये है पूरा सच | Dragon Lady Eva's True Story
भगवान की सबसे खूबसूरत रचना है इंसान और ऐसे में कोई इंसान जानवर बनने पर उतारू हो जाएं तो शायद आप भी चौंक जाएंगे .. आज हम बात कर रहे है पुरुष से ट्रांस सेक्सुअल बनीं Eva Tiamat Medusa.. ये टेक्सास की रहने वाली है । ये कई सालों से खुद को सांप का रूप देने में जुटी हुई है.. इनके बॉडी पर टैटूस बने हुए है...कई बॉडी पार्ट्स को हटाया गया है .. हमने आपको वीडियो में उनके इसी सच से रूबरू कराया है जिसके उनका रूप ऐसा क्यों हुआ और सांपों के साथ उनका क्या रिश्ता है.. देखना ना भूलें ये असली और दिलचस्प कहानी ।