By : BoldSky Video Team
Published : April 27, 2022, 09:40
Duration : 01:55
01:55
रोज बाल धोने से बाल सफेद होते है क्या | रोज बाल धोने से क्या होता है |वॉच वीडियो
काले, घने, मुलायम और खूबसूरत बाल हर किसी के व्यक्तित्व में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में हर कोई अपने बालों का खास ख्याल रखने की कोशिश में हमेशा लगा रहता है। पुरुष हो या महिला, दोनों ही अपने बालों की देखभाल के लिए रेडीमेड से लेकर होममेड तक के सारे उपचार और हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने में कोताही नहीं बरतते हैं।