By : BoldSky Video Team
Published : August 05, 2022, 04:00
Duration : 01:57
01:57
चाय के साथ आप भी खाते हैं नमकीन? जान लें इस कॉम्बिनेशन के 6 नुकसान ।
चाय के साथ ज्यादातर नमकीन सर्व की जाती है और हम बड़े चाव से उसका सेवन करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इससे सेहत को कितने नुकसान झेलने पड़ सकते हैं? जी हां। चाय और नमकीन की जोड़ी को आप भले ही लंबे समय से पसंद करते रहे हों लेकिन इसके बुरे परिणाम आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकते हैं। गलत तरीके से आहार का सेवन करने से शरीर में कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। अगर आप किसी गलत फूड कॉम्बिनेशन का सेवन कर लेते हैं, तो आपकी सेहत को दोगुने नुकसान हो सकते हैं। आज हम जानेगे चाय के साथ नमकीन खाने के नुकसान