By : BoldSky Video Team
Published : March 07, 2021, 05:00
Duration : 01:34
01:34
बिना प्रेस करना चाहते हैं कपड़े की सिलवटें दूर, तो आजमा लें ये तरीका
कई बार ऐसा होता है कि जब हम कपड़े को प्रेस करने चलते हैं और लाइट कट जाती है। ऐसे में मन मारकर हमें दूसरा कपड़ा पहनना पड़ जाता है। क्योंकि अब सिलवट वाले कपड़े पहनकर तो कोई घर ने नहीं निकलना चाहेगा। लेकिन कई बार ट्रेवलिंग के समय कपड़ों में सिकुड़न पड़ जाती है। ऐसे में इसे कैसे दूर किया जाए। तो आज हम कुछ ऐसे नायाब तरीके लाए हैं जो जरूर आपकी मदद कर सकते हैं।