By : BoldSky Video Team
Published : November 26, 2020, 12:40
Duration : 02:00
02:00
Bollywood Wedding: जल्द शादी के बंधन में बंधने को बेताब हैं ये बॉलीवुड कपल
कोरोना महाकाल के बीच अब शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। तय सीमा में मेहमानों को बुलाने की पाबंदियां होने के कारण शादियों का रंग थोड़ा फीका जरुर है। लेकिन शादी करने वालों की कमी नहीं है। शादी करने वालों की लिस्य में बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं। आईए जानते हैं कौन-कौन से सितारे है जो शादी के लिए महामारी के छंटने और वैक्सीन का इंतजार कर रहे थे और अब जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं।