By : BoldSky Video Team
Published : January 21, 2022, 01:50
Duration : 02:11
02:11
शरीर पर दिखें ये संकेत स्किन कैंसर का लक्षण, डॉक्टर से तुरंत कराएं जांच
Skin cancer symptoms: स्किन कैंसर त्वचा कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि है। यह आमतौर पर उन क्षेत्रों में विकसित होता है, जो सूर्य के संपर्क में आते हैं, लेकिन यह उन जगहों पर भी हो सकता है, जहां आमतौर पर सूर्य का संपर्क नहीं होता है। स्किन कैंसर के कई लक्षण (Symptoms of skin cancer) होते हैं जैसे त्वचा पर मस्से निकलना, उसका असाधारण तरीके से बढ़ना, डार्क स्पॉट होना, त्वचा के रंग में बदलाव होना, मस्सों के रंग, आकार, शेप में बदलाव होना, त्वचा पर लाल पैच और पपड़ी बनने के साथ दर्द होना आदि। त्वचा पर नजर आने वाले स्किन कैंसर के इन लक्षणों के अलावा भी कुछ ऐसे संकेत और लक्षण आपके कान, मुंह, गर्दन पर भी नजर आ सकते हैं, जो संभवत: स्किन कैंसर होने की आंशका को बढ़ा सकते हैं। तीन प्रकार की होती है स्किन कैंसर मेलेनोमा, स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा, बेसल सेल कार्सिनोमा। यदि आप समय रहते स्किन कैंसर के लक्षणों को पहचानकर उसका निदान और इलाज शुरू करवा लें, तो काफी हद तक इसे ठीक किया जा सकता है।